Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य किसान सैनिक एकता मंच ने 18 बच्चों को किया सम्मानित।

ज्योती यादव,डोईवाला। राज्य किसान सैनिक एकता मंच ने आज अहिल्याबाई होलकर स्मृति विद्यालय में आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा तथा अति विशिष्ट अतिथि दरपान बोरा रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक हर्ष देव तथा संचालन उदय चन्द पाल ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला पाल ने विद्यालय की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई।                                    सरदार सुरेंद्र राणा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के लगातार आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है ।                             दरपान बोरा ने कहा कि समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय की गतिविधियों में अपना शत प्रतिशत देना चाहिए।

विजयी प्रतिभागियों में प्रेरणा वर्मा, गौरी गुप्ता ,प्रिया, संजीवनी, तनिष्का, विनय, मानवी, साक्षी, चिराग , लकी, गौरी गुप्ता, ज्योति , मीनाक्षी, आस्था सिंह , शुभ ,इशिका गोयल, रणवीर सिंह एवं एंजेलिना व कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमालयन अस्पताल के प्रमोद बोरा, सरदार तेजिंदर सिंह, श्रीमती सुनीता देवी, नूपुर छेत्री, नीलम सिंह,याचना उपस्थित रहे।

Exit mobile version