Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

State In Charge Dinesh Mohania : कांग्रेस बीजेपी न 21 साल उत्तराखंड को लूटा- दिनेश मोहनिया

State In Charge Dinesh Mohania

State In Charge Dinesh Mohania

State In Charge Dinesh Mohania : आज आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने देहरादून की कैंट विधानसभा में तीन जनसभाएं की। आप की इस जनसभा में सुबह कैंट विधानसभा में पहुंचते ही उनका आप कार्यकर्ताओं ने सैंकडों की संख्या में एकत्रित होकर भव्य और जोरदार स्वागत किया ।

State In Charge Dinesh Mohania : सबसे पहले कैंट विधानसभा के प्रेमनगर पहुंचे आप प्रभारी

सबसे पहले वो प्रेमनगर पहुंचे। जहां नवीन बिष्ट समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मौजूद विशाल जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज हर नेता और पार्टी वोट मांगती हैं लेकिन हमें यह समझना अति आवश्यक है कि हमें वोट देना क्यों है। सब लोग वोट मांगने आते हैं लेकिन कोई भी दल और नेता यह नहीं कहता कि वोट देना क्यों है।
उन्होंने कहा कि हर पांचवे साल यही नजारा पूरे देश में देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही करना है तो फिर अन्य पार्टियों और आप पार्टी में फर्क क्या रह जाएगा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को कहा कि हमें आप पार्टी को वोट क्यों देना है यह मैं समझाने आया हूं और नहीं देना वोट तो क्यों नहीं इसका फर्क बताने आया हूं।

State In Charge Dinesh Mohania : आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है

उन्होंने कहा कि आप पार्टी का यह मानना है कि हमने काम करके दिखाए हैं और हमें अपने काम पर भरोसा है। दिल्ली के लोग हमारे कामों की तारीफ करते हैं। इसी वजह से तीसरी बार हमने सरकार बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर काम के आधार पर वोट दना है तो आप पार्टी को अपना वोट दीजिए क्योंकि दिल्ली में हमारी सरकार है और जनता ने तीसरी बार हमें चुना है। उन्होंने कहा कि आज तक धर्म के नाम पर वोट मांगे जाते हैं लेकिन हम विधायकों को चुनते क्यो हैं हमे यह समझना होगा । अबकी बार जनता धर्म जाति के नाम पर वोट ना दे बल्कि काम के आधार पर वोट दें। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऐसी पार्टी है जो कहती है कि हमारा काम अच्छा लगा हो तो वोट दे दो। अगर काम सही नहीं लगा तो हमें वोट ना दें। जनता ने मेरा रिपोर्ट कार्ड देखा और फिर हमें मौका दिया ।

State In Charge Dinesh Mohania : कैंट विधानसभा में हरवंशवाला में आप प्रभारी ने की जनसभा

उसके बाद आप प्रभारी ने कैंट विधानसभा में हरबंस वाला क्षेत्र में जनसभा में पहुंचे । जहां आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा डॉक्टर उपमा अग्रवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान आप प्रभारी ने कहा, कि हर विधायक की जवाबदेही तय होनी चाहिए और जनता को नेताओं से हिसाब मांगना चाहिए कि 5 साल में उन्होंने क्या काम जनता के लिए किए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से अगर कोई विधायक बनता है तो अगली बार उसकी भी गर्दन पकडकर उसके काम का पहले जनता हिसाब ले। उन्होंने कहा कि जब तक जनता काम का हिसाब नहीं मांगेगी तक तक चीजें नहीं सुधरेगी। उन्हेांने कहा कि जिसका काम ठीक लगे उसको ही वेाट दे।

 

Exit mobile version