Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एमडीडीए द्वारा नक्शा पास न किये जाने पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन

Doiwala. Congress Panchayat organization held a meeting in Nathuwawala and burnt the effigy of the state government in protest against the road map being passed by MDDA and Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization Nathanpur Block President Sachin Uniyal and District Vice President Sunil Thapliyal. The meeting of the block executive was concluded in the district and the effigy of the state government was burnt in protest against the pathetic road and the MDDA not passing the map. In this program, the chief guest Mohit Uniyal said that there is a lot of public problems in the assembly of the former Chief Minister. He said that for the first time after independence, common people are forced to push in lines to protect themselves from corona, but vaccination is not being done. He did the work of sensitizing the people present to do vaccination and directed them to appoint workers at the booth level to strengthen the Congress. State Vice President of Panchayat Organization, Pramod Karuvan Shastri, said that despite the lapse of 4:30 years, the local people are troubled by the road construction in Nathuwawala of Doiwala assembly, electricity problem, MDDA's terror in the area, while the former The Chief Minister had announced that there would be no interference by the Mussoorie Dehradun Development Authority and the Municipal Corporation in the area for 10 years. But continuously the Mussoorie Dehradun Development Authority is challaning the construction of the people and when the people of the area apply for getting the map passed, the map is not being passed by speaking agricultural land, due to which the people of the area are upset. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – कांग्रेस पंचायत संगठन द्वारा नथुवावाला में बैठक कर खस्ताहाल मार्ग व एमडीडीए द्वारा नक्शा पास न किये जाने के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया ।आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन उनियाल एवं जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल के नेतृत्व में डोईवाला के नथुवावाला में ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई व खस्ताहाल मार्ग व एमडीडीए द्वारा नक्शा पास न किये जाने के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहित उनियाल ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री की विधानसभा में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । उन्होंने कहा की आजादी के बाद पहली बार कोरोना से बचाव के लिए आमजन को लाइनों में धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है परंतु टीकाकरण नहीं हो पा रहा है । उन्होंने उपस्थित लोगों से टीकाकरण अवश्य करने के लिए जागरूक करने का काम किया तथा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया ।

विशिष्ट अतिथि पंचायत संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि 4:30 बर्ष व्यतीत होने के बावजूद भी डोईवाला विधानसभा के नथूवावाला में सड़क निर्माण ना हो पाना,बिजली की समस्या, क्षेत्र में एमडीडीए के आतंक से स्थानीय जनता परेशान है ,जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी 10 वर्षों तक क्षेत्र में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण व नगर निगम के द्वारा दखलंदाजी नहीं की जाएगी । परंतु लगातार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लोगों के निर्माण का चालान कर रहा है और जब क्षेत्र के लोग नक्शा पास कराने के लिए आवेदन करते हैं तो कृषि भूमि बोलकर नक्शा पास नहीं किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं ।

Exit mobile version