Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

29 अप्रैल को खुलने जा रहे राज्य के सरकारी दफ्तर, आदेश जारी

All the government offices are going to open in the state tomorrow i.e. on 29th April. Let us tell you that the General Administration Department issued a fresh order canceling the order to close the government office till May 1. Due to these new orders, the attendance of personnel in government offices will be 100 percent from Thursday and the presence of Group C and D personnel will be limited to 50% on rotation basis. It is worth noting that personnel who are pregnant or have children below 10 years of age, or if the woman is over 55 years of age, will be given work-from-home facility.

देहरादून : राज्य में कल यानी 29 अप्रैल को सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे है । आपको बता दें, कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 मई तक सरकारी कार्यालय बंद करने के आदेश को पूरी तरिके से निरस्त करते हुए नए आदेश जारी किए । इन नए आदेशो के चलते गुरुवार से शासकीय कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी तथा समूह ग और घ के कार्मिकों की उपस्थिति को 50% तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा जाएगा।  गौर करने वाली बात यह है कि जो कार्मिक महिलाए जो गर्भवती है या उनके संतान 10 वर्ष से कम हो, या फिर महिला की उम्र 55 सास से ज्यादा है उन्हें work-from-home  की सुविधा दी जाएगी ।

 

Exit mobile version