Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े छुपा रही राज्य सरकार – संजय भट्ट

State spokesman of Aam Aadmi Party Sanjay Bhatt recently issued a big statement against the BJP government of Uttarakhand, saying that the state government is hiding the figures of deaths due to corona in the state. There was 5 deaths due to lack of oxygen late Monday night in a private hospital in Roorkee, the AAP spokesperson. Which is sad, and raises a big question mark over the health system of the Uttarakhand government. Bhatt said that but 5 deaths were not shown in the health bulletin issued by the Uttarakhand Health Department at 6 pm on 4 May 2021. While death and all figures are told for the last 24 hours. But the statistics of death are missing from the Health Bulletin issued after 17 hours. AAP spokesperson said that in the Health Bulletin of the Government of Uttarakhand only 02 deaths have been shown in Haridwar district, 01 death in Metro Hospital Haridwar and 01 death in Arogyam Hospital Roorkee. While at Vinay Vishal Hospital in Roorkee, there were 05 deaths due to lack of oxygen during this period. He said that it is clear that the health bulletin of the Uttarakhand government only shows deaths in hospitals while there are quadruple deaths and deaths at home, currently no statistics are given by the BJP government of Uttarakhand. . Now this BJP government is hiding the death toll in the hospitals, even in the figures of votes. Bhatt said that the average death rate of corona in Uttarakhand is 1.48%, while the national average is 1.10%, which means that corona patients are getting fewer deaths in the country and more in Uttarakhand. Sanjay Bhatt, while questioning Chief Minister Tirath Singh Rawat, asked, "So can the death toll be equalized by hiding the number to match the national average? Is the health system better in Uttarakhand and not reduce the death toll?" should do?"

देहरादून – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने हाल ही में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े छुपा रही है ।आप प्रवक्ता के मूताबिक रुड़की के एक निजी अस्पताल में सोमवार देर रात ऑक्सीजन की कमी से 5 मौत हुई थी । जो कि दुःखद है, और उत्तराखण्ड सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।भट्ट ने कहा कि लेकिन 4 मई 2021 की शाम 6 बजे उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में यह 5 मौत नहीं दिखाई गई। जबकि मौत व सभी आंकड़े पिछले 24 घंटो के बताए जाते हैं। लेकिन यहां 17 घण्टे बीतने के बाद जारी हेल्थ बुलेटिन से मौत के यह आंकड़े गायब हैं।

आप प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के हेल्थ बुलेटिन में हरिद्वार जिले में सिर्फ 02 मौत दिखाई गई हैं, 01 मौत मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में व 01 मौत आरोग्यम हॉस्पिटल रुड़की में। जबकि रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में भी इस दौरान ऑक्सिजन की कमी से 05 मौतें हुई। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि उत्तराखण्ड सरकार के हेल्थ बुलेटिन में सिर्फ अस्पतालों में हुई मौतों को ही दर्शाया जाता है जबकि घरों और उससे चौगुनी मौतें हो रहीं है, घर पर हुई मौतों का फिलहाल कोई आंकड़ा उत्तराखण्ड की बीजेपी सरकार द्वारा नहीं दिया जाता है। अब तो यह बीजेपी सरकार अस्पतालों में हुई मौतों को भी जनता से छुपा कर मतों के आंकड़ों में भी झोल कर रही है।भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड में कोरोना से मौत का औसत 1.48% है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.10% है, मतलब साफ है कि कोरोना मरीजों की देश मे कम और उत्तराखण्ड में ज्यादा मौतें हो रही हैं। संजय भट्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर प्रश्न दागते हुए पूछ है कि “तो क्या राष्ट्रीय औसत की बराबरी करने के लिए मौत की संख्या को छिपा कर ही बराबरी की जा सकती है? क्या उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर कर मौत के आंकड़ों को कम नहीं करना चाहिए?”

Exit mobile version