State Government Big Gift : डोईवाला। उत्तराखंड सरकार की निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना के तहत डोईवाला के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नव वर्ष के शुभारंभ पर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट मोबाइल बाटे गए।
State Government Big Gift : सरकार द्वारा योजना को लागू किया गया
राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को शिक्षा एवं उनके भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया। आज का समय ऑनलाइन का जमाना है और कोविड-19 के कारण स्कूलों का शारीरिक रूप से संचालन भी काफी समय तक बंद रहा और कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगे भी बंद होने के लक्षण है।
कोरोनावायरस के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल में ही संचालित हो रही है लेकिन अधिकांश परिवार ऐसे थे जिन पर मोबाइल फोन खरीदने के पैसे तो दूर लॉकडाउन के समय खाने के पैसे भी नहीं थे। ऐसे में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ, जिसमें मुख्य रुप से 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राएं हैं।
State Government Big Gift : सरकार द्वारा यह एक बहुत ही अच्छी पहल
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह एक बहुत ही अच्छी पहल की गई है। क्योंकि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जिससे देश दुनिया का विकास हो सकता है और शिक्षा के माध्यम से ही हमारे गांव, क्षेत्र, राज्य और देश के बच्चे विदेश में भी भारत का नाम हर क्षेत्र में ऊंचा कर सकते है चाहे वह उद्योग हो, व्यापार हो, राजनीतिक, वैज्ञानिक या अन्य कोई भी क्षेत्र हो।
State Government Big Gift : बच्चों की शिक्षा का खर्च भी नहीं उठा पाते
उन्होंने बताया कि कुछ परिवार तो ऐसे हैं जो बच्चों की शिक्षा का खर्च भी नहीं उठा पाते, तो ऐसे में मोबाइल फोन जैसे उपकरण लेना इनके लिए काफी कठिन होता। इसीलिए सरकार द्वारा हर सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी के अकाउंट में ₹12000 की धनराशि टैबलेट फ़ोन खरीदने के लिए डाली जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल, प्रधानाचार्य जसपाल सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी उमा पवार, पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, पूर्व राज्य मंत्री अरुण सूद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विक्रम नेगी, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, अमित कुमार, सोनू गोयल, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- ज्योति यादव