Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहीं ये अहम बातें

Dehradun - State Congress President Pritam Singh has taken strict action against the former Congress President Rahul Gandhi and his staff, the judges of the Supreme Court of the country, the Election Commissioner and many journalists and human rights activists of the country by the Modi government at the Center. In words, it has been condemned as an unforgivable crime and against the basic principles of democracy. In a statement issued through State Congress General Secretary Naveen Joshi, Congress President Pritam Singh said that the Modi government at the Center has long been held by former Congress President Rahul Gandhi and his staff, judges of the Supreme Court of the country, election commissioners and many others in the country. The central government did this unconstitutional act by purchasing an Israeli software called Pegasus, for which the journalists and human rights activists were being escorted. This act of Modi government is unforgivable as it is against the basic principles of democracy. State General Secretary Naveen Joshi said that on the call of All India Congress Committee regarding this issue, Congressmen across the country will not only oppose this undemocratic act of the Modi government but will also demand the immediate resignation of Home Minister Amit Shah. Under this program, under the leadership of State President Pritam Singh in Uttarakhand, on 22 July 2021, at the State Headquarters Dehradun, the Congressmen organized a march to the Raj Bhavan to demand a judicial inquiry into the matter under the supervision of the Supreme Court. In the program, all senior Congress party MPs, former MPs, 2019 MP candidates, MLAs, former MLAs, 2017 MLAs candidates, AICC, PCC members, all office-bearers of State Congress Committee, District/Metropolitan Congress Committee president, district panchayat president, former president, and members, municipal corporation mayor, former mayor, municipal president, former president, municipal councilor, heads of all cells and departments and a large number of workers will participate.

देहरादून – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  व उनके स्टाफ के लोगों,देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों, चुनाव आयुक्त व देश के अनेक पत्रकारों व मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की करवाई जा रही जासूसी की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए इसे अक्षम्य अपराध एवं लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के विरुद्ध बताया है।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी के माध्यम से जारी बयान में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लम्बे समय से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी  व उनके स्टाफ के लोगों,देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों, चुनाव आयुक्त व देश के अनेक पत्रकारों व मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की जाजूसी करवा रही थी जिसके लिए केंद्र  सरकार ने पेगासस नामक इजराइली सॉफ्टवेयर खरीद कर यह असंवैधानिक कृत्य किया। मोदी सरकार की यह हरकत अक्षम्य है क्योंकि यह लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के विरुद्ध है।

प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश भर में कांग्रेसजन मोदी सरकार के इस अलोकतांत्रिक कृत्य का न केवल विरोध करेंगे बल्कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के तत्काल इस्तीफे की मांग करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में दिनांक 22 जुलाई 2021 को प्रदेश मुख्यालय देहरादून में इस मामले की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांगेसजनों द्वारा राजभवन कूच कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, 2019 के सांसद प्रत्याशी, विधायक गण, पूर्व विधायक गण, 2017 के विधायक प्रत्याशी, ए आई सी सी, पी सी सी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, जिलाध्महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, व सदस्य, नगर निगम मेयर, पूर्व मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, नगर निगम पार्षद, समस्त प्रकोष्ठों व विभागों के अध्यक्षगण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

Exit mobile version