Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज टिहरी दौरे पर प्रदेश मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

Chief Minister Tirath Singh Rawat was on Tehri tour today. Where he inaugurated and inaugurated a total of 42 schemes costing Rs 95 crore 73 lakh 78 thousand at THDC Hydro Engineering College, out of which 21 schemes worth 59 crore 18 crore 32 lakh were launched and 21 schemes worth 36 crore 55 lakh 46 thousand. The foundation stone is included. The schemes launched include 5 of Public Works Department, 4 of Irrigation, 5 of RES, 5 of PMGSY, 2 of Tourism Department. At the same time, the foundation stone includes 4 schemes of LNIV, 9 of RES, 1 of PMGSY and 7 of Drinking Water Corporation. Apart from this, the Chief Minister inaugurated the 70-bed Kovid Care Center in Devprayag, the guest house of Garhwal Mandal Vikas Nigam, from the Hydro Engineering College. From this Kovid care center, 53 thousand population will get benefit for Kovid treatment. CM Tirath Singh Rawat inspected the District Bouradi Hospital. During this time, he came to know the well being of the patients admitted in the ICU. At the same time, feedback was also taken from the admitted patients regarding food, medicine and health tests. .

टिहरी –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज टिहरी दौरे पर रहे। जहां उन्होंने टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल 95 करोड़ 73 लाख 78 हजार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, जिसमें से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हजार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. लोकार्पित योजनाओं में लोक निर्माण विभाग की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल हैं. वहीं, शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 1 व पेयजल निगम की 7 योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने 70 बेड के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया. इस कोविड केयर सेंटर से 53 हजार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा. सीएम तीरथ सिंह रावत ने जिला बौराड़ी चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना. वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवा, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया. ।

Exit mobile version