संवाददाता(देहरादून): राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सत्र को लेकर विधानसभा में अहम बैठक आयोजित हुई। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और सदन में कांग्रेस के उप नेता करण म्हारा मौजूद रहे बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कि सदन मंडप में केवल 30 विधायक ही बैठेंगे, 10 विधायक अन्य गैलरी में बैठेंगे, 107 नंबर कमरे में 30 विधायको के बैठने की व्यवस्था की गई है।विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि कुछ विधायक वर्चुवल तरीके से भी जुड़ेंगे वहीं विधानसभा को लेकर तय हो गया है कि केवल एक दिवसीय ही सत्र का आयोजन होगा।सर्वदलीय,कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया।
प्रश्नकाल भी आयोजित नहीं किया जाएगा हालांकि कार्य स्थगन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जा सकेगा। कोविड काल के बावजूद कुछ विधेयक सरकार सदन में लाने जा रही है। सरकार के अनुसार सरकार विपक्ष के मुद्दों को भी सुनेगी वही उपनेता कांग्रेस करन माहरा ने कहा कि विपक्ष चाहता था कि लगभग 3 दिन तो सत्र चले जिनमे महेश नेगी ,कोरोना बेरोजगारी के मुद्दे उठाए जाते लेकिन सरकार तैयार नहीं है।