देहरादून : उत्तराखंड में ऑनलाइन ठगी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पूरे उत्तराखंड में साइबर ठगों द्वारा भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठग अलग अलग तरीके से ठगी कर रहे हैं। यहां तक कि साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब साइबर ठग पुलिस अधिकारियों के ही नाम और फोटो का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे हैं।
जी हां बता दें कि ताजा मामला देहरादून का है जहां देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की फ़ोटो लगाकर फ़ेसबुक मैसेंजर के ज़रिए पैसे मांगे गए हैं। साइबर ठग ने देहरादून पुलिस के नाम से फेक आईडी बनाई और लोगों से पैसे मांगने का काम कर रहा है। पैसे मांगने के लिए एसएसपी की फोटो का इस्तेमाल फेसबुक पर किया गया है। बकायदा साइबर ठग ने अपना अकाउंट नंबर भी दियी है। वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर पैसे मांगने के स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं एसएसपी पीआरओ सेल को मिली शिकायत के बाद मामला साइबर सेल को रेफर कर दिया गया है। मामला बेहद गंभीर है क्योंकि अब बड़े बड़े लोगो आईपीएस से लेकर आईएएस के नाम और फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है।