Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अनुशासनहीनता बरतने वाले सिपाही को एसएसपी ने किया निलंबित

ssp dehradun ys rawat

देहरादून: आपको बता दें की खुले में पेशाब करना एक सिपाही को उस वक्त महंगा पड़ गया।जब एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन में भ्रमण करने गए थे। दरअसल,आज पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के लिए एसएसपी निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान एक आरक्षी बैरिक की दीवार पर पेशाब करता हुआ पाया गया, जिसे तत्तकाल निलंबित कर दिया गया। पुलिस लाइन में भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी नवीन भारद्वाज को बैरिक की दीवार पर पेशाब करता हुआ पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । उन्होंने साफ निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और आचरण के विरूद्ध व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version