देहरादून :राजधानी देहरादून के पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है। आपको बता की आज यानी शुक्रवार को देहरादून एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने जिले में 7 निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
स्थानान्तरित निरीक्षकों कि लिस्ट।
निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी एस आई टी शाखा नियुक्त किया गया।
निरीक्षक महेश कुमार लखेड़ा को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी शाखा, लोक सूचना शाखा नियुक्त किया गया।
निरीक्षक होशियार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी वरिष्ट नागरिक प्रकोष्ठ नियुक्त किया गाया।
निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को प्रभारी व0ना0प्र0लो0सू0प्र0 से प्रभारी चुनाव सैल नियुक्त किया गया।
निरीक्षक बी.एल भारती को प्रभारी महिला काउंसिल सैल से प्रभारी सी सी0सी0टी0एन0एस0 में नियुक्त किया गया।
निरीक्षक किरण सवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी काउंसिल सैल नियुक्त किया गया।
निरीक्षक रविन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी एस0ओ0जी0 नियुक्त किया गया।
रिपोर्ट संध्या कौशल।