Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एक्शन में एसएसपी आराघर चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

ssp dehradun ys rawat

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एसएसपी ने सीओ और इंस्पेक्टर डालनवाला को होटल-ढाबों में शराब परोसे जाने को लेकर छापेमारी के निर्देश दिए गए थे। बता दें की आराघर क्षेत्र में तीन जगहों पर होटल-ढाबों में शराब पिलाई जा रही थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय होटल ढाबों में छापेमारी की गई। आराघर क्षेत्र के तीन ढाबा मालिकों जगदीश सिंह रावत, (रावत जी मच्छी वाले हरिद्वार रोड), मनीष सिंह (वीर जी मच्छी वाले हरिद्वार रोड) और गिरीश रतूड़ी (रतूड़ी मच्छी वाला हरिद्वार रोड आराघर) अपने-अपने ढाबों में लोगों को शराब पिला रहे थे। जिनके विरुद्ध धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आराघर क्षेत्र में होटल/ढाबों में सार्वजनिकतौर पर शराब पिलाये जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी आराघर उप निरीक्षक राजेश असवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर सब इंस्पेक्टर विवेक भंडारी को चौकी प्रभारी आराघर बनाया गया है।

Exit mobile version