टी 20 विश्व कप में दिख सकता है श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा का जलवा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज 37 वर्षीय लसिथ मलिंगा अपनी ढलती उम्र के कारण पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में इस बार जिस तरह से श्रीलंका की वनडे टीम में बदलाव हुआ है, उसके बाद यह चर्चा जोर पकड़ती जा रही है मलिंगा इसी साल होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं? फिलहाल, श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता ने तो ये बात साफ कर दी है कि वे मलिंगा को टी 20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की योजना बना चुके हैं।
वरिष्ठ खिलाड़ियों को वनडे टीम में नहीं मिली जगह
बता दें कि हाल ही में श्रीलंका की वनडे टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। कुसल परेरा को श्रीलंका की वनडे टीम का नया कप्तान और कुशल मेंडिस को उपकप्तान बनाया गया है जबकि दिमुथ करुणारत्ने, एजिलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस बार मौका नहीं दिया गया। अब मलिंगा को भी वरिष्ठ खिलाड़ियों की श्रेणी में गिना जाता है। वैसे ये बात तो साफ है वे अब भी चयनकर्ताओं की पसंद बने हुए हैं, मगर अभी इस बात से पर्दा नहीं उठा है कि मलिंगा टी 20 विश्व कप में खेलने के लिए हामी भरेंगे या नहीं?