ज्योती यादव,डोईवाला। श्रद्धालुओं की ओर से माजरी में बनाए गए नए गुरुद्वारा भवन में विधि विधान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया।
मंगलवार को फतेहपुर टांडा स्थित गुरुद्वारा परिसर से भव्य नगर कीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जो विभिन्न स्थानों से होता हुआ रेशम माजरी स्थित श्रीनानक दरबार गुरुद्वारा पहुंचा।
बैंडबाजों और वाद्य यंत्रों की धुनों पर पौंटा साहिब से आई पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को रखकर श्रद्धालु चले। विभिन्न स्थानों पर गुरु महाराज की पालकी का स्वागत किया गया।
श्रद्धालुओं ने वाहे गुरू की खालसा, वाहे की फतेह के जयकारे बुंलद किए। पूर्व प्रधान ताजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार आज से अखंड पाठ प्रारंभ हो जाऐगा। जिसका समापन 10 दिसंबर को होगा।
नगर कीर्तन में बाबा कुलदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह लाडी, बलबीर सिंह, साहब सिंह, राजकुमार राज, मंजीत सिंह, सौरभ, अवतार सिंह. दलजीत सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।