Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एसआरएफ फाउंडेशन व इंडिगो ग्राउंड टीम ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव…

 

ज्योति यादव,डोईवाला। एसआरएफ फाउंडेशन एवं इंडिगो ग्राउंड टीम (जौलीग्रांट एयरपोर्ट) द्वारा शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांवाला में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

जिसके अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकगण और बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली गई। इसके पश्चात शिक्षक, शिक्षिकाओ और बच्चों द्वारा ग्राउंड टीम इंडिगो (जौली ग्रांट) का स्वागत किया गया।

इंडिगो की पूरी टीम को बच्चों द्वारा तिरंगा दिया गया। इंडिगो टीम द्वारा आईजीएस बस की विजिट की गई एवं बस के अंदर अमृत महोत्सव के उपर एक छोटा सा अवॉर्नेस कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए इंडिगो की टीम के एक सदस्य द्वारा भी शिक्षिका एवम बच्चों के साथ उत्तराखंड के क्षेत्रीय गीत पर नृत्य किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के पश्चात स्कूल हेडमास्टर व इंडिगो ग्राउंड टीम मैनेजर विपिन शर्मा द्वारा सभी बच्चों को आजादी के महत्व के बारे के बताया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव में जौली ग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो की 10 सदस्यीय ग्राउंड टीम, एसआरएफ फाउंडेशन से कम्युनिटी मोबिलाइज़र निर्मल सिंह, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर श्रीमान विकास कुमार आईजीएस बस ड्राइवर अवतार सिंह एवम समस्त शिक्षकगणों ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version