Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

खेल निदेशालय ने जारी की एसओपी

देहरादून। खेल निदेशालय ने प्रदेश में खेलों के संचालन के लिए एसओपी जारी कर दी है। खेलों को शुरू करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की जाएगी। यह टास्क फोर्स खेलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार करेगी। साथ ही खेलों के प्रशिक्षण में केवल इलीट एथलीट को सीमित संख्या में शामिल किया जाएगा।
प्रदेश में खेलों के संचालन के लिए जिला स्तर पर गठित होने वाली टास्क फोर्स में जिला क्रीड़ाधिकारी और अन्य अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। किसी भी खेल का प्रशिक्षण शुरू करने के लिए लाइजन अधिकारी के साथ तीन-चार सदस्यों की तैनाती भी की जाएगी, जो कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएंगे। टास्क फोर्स यह भी देखेगी कि जनपदों में कोरोना संक्रमण की स्थिति क्या है। कोई भी खेल सब जूनियर लेवल पर नहीं शुरू होंगे।
पहले चरण में नॉन कांटेक्ट व्यक्तिगत खेल जैसे एथलेटिक्स का प्रशिक्षण ही शुरू हो पाएगा। एथलेटिक्स के अलावा बैडमिंटन, शूटिंग, आर्चरी, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट व बास्केटबॉल को शुरू करने की अनुमति है। एसओपी के अनुसार खेल प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। इनकी संख्या भी 10-20 से ज्यादा नहीं होगी। खेल विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती मैनपावर जुटाने की होगी। क्योंकि हर घंटे क्रीड़ा स्थलों को सैनिटाइज करने के साथ ही, खिलाडिय़ों की थर्मल स्क्रीनिंग, उनका डाटा रखना होगा। इसके लिए अनुमति भी लेनी होगी।

Exit mobile version