देहरादून :मसूरी के एक नामी होटल में छापा मारकर 7 लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान शारुख अख्तर पुत्र कमर अख्तर, दिलशाद पुत्र अफजल,नावेद पुत्र ताजिम, शाहनवाज पुत्र शाहिद, सलमान पुत्र इकराम, शाहनवाज पुत्र मोहम्मद,आमिर आजम पुत्र जहीर हसन के रूप में कि गयी हैं,सुचना के अनुसार घटना स्थाल से 23 मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर , दो पेन, 42 हजार नकद और लाखों रुपए के हिसाब किताब वाले चार रजिस्टर और एक टीवी बरामद किया गया है। यह सभी अपराधी मंगलौर, हरिद्वार एवं चरथावल, मुजफ्फरनगर के हैं । पुलिस से बचने के लिए अपने होम टाउन में ऑनलाइन सट्टा न खिलवाकर कर मसूरी देहरादून के एक नामी-गिरामी होटल में कमरा किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था। बरामद रजिस्टरों में प्रत्येक दिन के लाखों रुपए का लेन देन है। अभियुक्तों ने पूछताच में बताया कि वे लोग मसूरी होटल में रुक कर केवल लोगों से फोन पर बात करके सट्टा लगाते हैं । हार जीत के बाद जिसे पैसा देना हो अथवा लेना हो, यह काम अलग लड़के करते हैं जिसका पूरा हिसाब किताब रजिस्टर में अंकित होता है क्योंकि आज तक हुए मेचों में ऑनलाइन सट्टे के जितना भी लेनदेन हुआ उसका हिसाब किताब मंगलौर रुड़की क्षेत्र का है जिसकी वसूली एवं देनदारी का अलग से हिसाब अलग लड़के मंगलौर रुड़की में करते हैं। इस कारण से इन सट्टेबाजों द्वारा जो भी रुपये जीते गए है वे सब इनके मंगलोर और मुजफ्फरनगर वाले लड़को के पास होते है इन सभी सट्टेबाजों से वसूली करने वालों के नाम प्राप्त कर लिए गए हैं जिन पर भविष्य में कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट संध्या कौशल।