Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नशे तस्कर के घर पर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने मारी रेड, 20 लाख की  हेरोइन व स्मैक बरामद

Uttarakhand - State police has been continuously taking action against drugs. Recently, the Special Task Force of Uttarakhand entered Fatehganj Western of Bareilly (Uttar Pradesh) and took action on a large dealer. Let me tell you that heroin / smack was constantly smuggled through drugs paddlers in Rizwan Pradesh, the main supplier of drug consignment spread in Uttarakhand. On the other hand, the Special Task Force arrested the Rizwan's wife with 110 grams of heroin / smack worth twenty lakhs and two lakh rupees at the secret house of the smuggler at Bareilly's house and Narcotics at Fatehganj Western police station late at night. Cases were registered in various sections of the Act. At the same time, the search for Special Task Force Dura Rizwan is still going on. Let me tell you that another team of Special Task Force was also appointed for the arrest of the main accused Rizwan. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

उत्तराखंड – नशे के विरुद्ध प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई करती आ रही है ।  हाल ही में उत्तराखंड के स्पेशल टास्क फोर्स ने बरेली (उत्तर प्रदेश) के फतेहगंज पश्चिमी में घुस कर बड़े डीलर पर कार्यवाही की । आपको बता दें,कि उत्तराखंड में फैला रहे नशे की खेप के मुख्य सप्लायर रिज़वान प्रदेश में हीरोइन/स्मैक को ड्रग्स पैडलर के माध्यम से लगातार तस्करी किया करता था । वहीं तस्कर के घर देर रात बरेली स्थित गोपनीय अड्डे पर स्पेशल टास्क फोर्स ने दबिश देकर 110 ग्राम हेरोइन/स्मैक मूल्य बीस लाख और दो लाख रुपये नगद के साथ रिज़वान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसपर देर रात थाना फतेहगंज पश्चिमी में नारकॉटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस कराया दर्ज गया ।वहीं स्पेशल टास्क फोर्स दूारा रिजवान की तलाश अब भी जारी है । बता दें, कि मुख्य आरोपी रिजवान की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की अन्य टीम भी लगाई गई।

Exit mobile version