Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

खास खबर: पहाड़ों की रानी मसूरी में जल्द खुलेगा मल्टीस्टोरी पार्किग

संवाददाता(देहरादून):  पहाडों की रानी मसूरी मे जल्द ही पार्किंग के लिये एक बडी सौगात मिलने जा रही है। स्वचालित मल्टीस्टोरी पार्किग निर्माण के लिए बैठक में अहम निर्णय हुआ जिसके तहत अब 1 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पूर्ण होने जा रही है।

 


मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एक बैठक को सम्बोधित किया, जिसमें मसूरी में स्वचालित मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाये जाने पर चर्चा हुई। यह पार्किंग मसूरी के कैम्पटी रोड़ स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के निकट बनायी जाऐगी। विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी में पार्किंग की कमी के कारण जहां एक ओर जाम की समस्या बनी रहती है वही दूसरी ओर पर्यटन की दृष्टि से भी इसका नकारात्मक प्रभाव जाता है। मसूरी वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन नगरी है और वर्ष भर सैलानियों का आवागमन बना रहता है। उन्होनें पार्किंग की समस्या का हल प्राथमिकता पर करने को कहा। स्वचालित पार्किंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह उत्तराखण्ड में बनने वाली इस प्रकार की पहली पर्किंग होगी।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण मसूरी में ऐसी पार्किंग बनाऐगा, जिसमें कम से कम एक हजार वाहन रुक सके। उन्होनें अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इसका नक्शा बनाये जाने को कहा। उन्होंने बताया कि पार्किंग में डोरमेट्री, रेस्टोरेन्ट, अत्याधुनिक शौचालय सहित थियेटर निर्माण भी किया जाऐगा। वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से जुड़े तकनीकि सलाहकारों ने बताया कि मसूरी में पार्किंग निर्माण की आवश्यकता वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से अति आवश्यक है। उन्होनें बताया कि कम भूमि में अधिक वाहनों के लिए पार्किग एवं मानव रहित पार्किंग पर भी जोर दिया जा सकता है।

 

Exit mobile version