देशलाइव खबरें
खास खबर: कंगना रनौत, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिली कहा “उम्मीद है न्याय मिलेगा”
संवाददाता(मुंबई): मुबई से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें यह साफ तौर पर देखा गया है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी “कंगना” से एकदम अपने बेटी की तरह मिले अथवा कंगना ने दो शब्द बोले उम्मीद करती हुँ मुझे न्याय मिलेगा। चलिए जानते है उनकी एक मुलाकात……..
बता दे, कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकाम की। कंगना ने कहा कि मैंने उनको अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा। कंगना ने कहा कि मैंने उनसे एक आम नागरिक की तरह मुलाकात की है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकलींग कंगना रनौत ने कहा कि राज्यपाल ने उनकी बात को गंभीरता से सुना।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उनको एक बेटी की तरह सुना और सहानुभूति जताई। कंगना कहा कि मेरे साथ आभद्रता हुई है।