Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून से बंगलूरु आने-जाने वालों के लिए ख़ास खबर !

Special news for people coming and going from Dehradun to Bangalore

देहरादून: दून से बंगलूरू के लिए सीधी दवाई सेवा स्पाइस जेट शुरु करने जा रहा है वो भी 24 फरवरी से। जी हां देहरादून से बंगलूरु के लिए हफ्ते में चार दिन स्पाइस जेट उड़ान भरेगा। आपको बता दें कि स्पाइस जेट का विमान देहरादून से सुबह 8.45 बजे बंगलूरू के लिए रवाना होगा।

ये जानकारी खुद देहरादून जौलीग्रांट एय़रपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने दी है। उनके अनुसार स्पाइस जेट एविएशन कंपनी की ओर से 24 फरवरी से देहरादून से बंगलूरू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है जिससे देहरादून से बंगलूरु आने जाने वालों को सहुलियत मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान सुबह 8.45 बजे रवाना होगा और 11.30 बजे बंगलूरू पहुंचेगा। वहीं बंगलूरू से चलने का समय सुबह 5.35 बजे और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने का समय 8.15 बजे है। बता दें कि स्पाइस जेट बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को देहरादून से बंगलूरु के लिए उड़ान भरेगा और वापसी करेगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने स्पाइसजेट के हवाई सेवा 24 फरवरी चलने की पुष्टि की है।

Exit mobile version