Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

SPECIAL NEWS : जनवरी में भारत आया कोरोना, कर गया लाखों को बेरोजगार

संवाददाता : उत्तराखंड भी कोरोना वायरस की मार से अछूता नहीं है। यहा के अनेक युवा जो प्रदेश से बाहर नौकरी करते थे वह भी नौकरी छूट जाने के कारण अपने घरों को वापिस लौट आये है। शोधकर्ताओं के अनुसार भारत में हर घंटे में एक युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करता है। इस आत्महत्या का मुख्य कारण बेरोजगारी से उत्पन्न आर्थिक तंगी एवं मानसिक तनाव है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए श्री गुरु राम राय महाविद्यालय के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नितिन चन्दीला एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम रावत द्वारा एक मुहिम की शुरुआत की गई है। उनकी नव-स्थापित आरडेन्ट प्लेसमेन्टस (Ardent Placements) के तत्वाधान में प्रदेश के ऐसे बेरोज़गार लोगों को बिना कोई शुल्क लिए नौकरी दिलाने का कार्य कर रहे है। उनके द्वारा आरडेन्ट प्लेसमेन्टस के सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्टरव्यू में सफल होने, बायोडाटा बनाने के टिप्स के साथ – साथ उत्तराखंड एवं समस्त भारत में आने वाली नौकरियों की जानकारी डाली जाती है जिससे कोई भी व्यक्ती उन नौकरियों पर दिए गए ईमेल पर अपना बायोडाटा भेज कर आवेदन कर सकता है।

कंपनी के संस्थापक नितिन चन्दीला ने बताया की रोजाना अखबारों में बेरोजगारो के आत्महत्या की प्रकाशित ख़बरों से दुःखी होकर उन्होंने इस मुहिम का आगाज किया है जिससे किसी भी परिवार को अपने किसी परिजन को खोना ना पड़े। उत्तराखंड में अनेकों स्टाफिंग कंपनी चल रही है, जिनके द्वारा आवेदकों से नौकरी दिलाने के एवज में शुल्क लिया जाता है परंतु आरडेन्ट प्लेसमेन्टस के द्वारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

सह-संस्थापक शुभम रावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा “Vocal for Local” मुहिम के तहत आरडेन्ट प्लेसमेन्टस सभी लोगों को उनके आसपास ही रोजगार दिलाने की कोशिश कर रही है जिससे प्रदेश के युवाओ को प्रदेश के भीतर ही अच्छी नौकरियाँ मिल सके। हम प्रदेशभर में रोजगार देने वाली सभी कंपनियों एवं संस्थानों जैसे कि स्कूल, होटल, दफ्तरो से हमारी इस मुहिम में साथ देने का निवेदन करते है। आरडेन्ट प्लेसमेन्टस के LinkedIn (https://www.linkedin.com/company/ardent-placements), Facebook (@ardentplacement) Instagram (@ardentplacements) पर जाकर नौकरियां देखी जा सकती है तथा और जानकारी के लिये संस्था के Whatsapp नंबर 8791811077 अथवा www.ardentplacements.com पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Exit mobile version