Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार में जल्द बनेगा स्पेशल कोविड अस्थायी श्मशान घाट

Haridwar - In the state where the patients of corona infection are increasing, the number of deaths from the same corona is also at its peak. At the same time, in Kovid-19 in the Haridwar district of the state, the cremation grounds for cremation of dead bodies had to be reduced and due to this, now special Kovid-19 cremation ghat will be prepared in Haridwar. Let us tell you that the government has approved to prepare the crematorium. Within 1 week, this temporary cremation ground will be ready. It is worth mentioning that the crematorium ghat will be constructed by the Municipal Corporation. Let me tell you that on Wednesday, 913 new cases of corona were reported in Haridwar. Which is a lot more than other districts. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

हरिद्वार – प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मरीजों में इजाफा हो रहा है तो वही कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा भी अपने चरम पर है । वहीं प्रदेश के हरिद्वार जिले में कोविड-19 में शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में जगह कम करनी पड़ी है और इसी वजह से अब हरिद्वार में स्पेशल कोविड-19 श्मशान घाट तैयार किया जाएगा । आपको बता दें, कि श्मशान घाट को तैयार करने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है । वही 1 सप्ताह के अंदर यह अस्थायी श्मशान घाट बनकर तैयार हो जाएगा । गौरतलब है कि शमशान घाट का निर्माण नगर निगम की ओर से किया जाएगा ।बता दें, कि बीते बुधवार को हरिद्वार में कोरोना के 913 नए मामले सामने आए थे । जो कि अन्य जिलो के को देखते हुए बहुत अधिक है ।

Exit mobile version