हरिद्वार – प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मरीजों में इजाफा हो रहा है तो वही कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा भी अपने चरम पर है । वहीं प्रदेश के हरिद्वार जिले में कोविड-19 में शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में जगह कम करनी पड़ी है और इसी वजह से अब हरिद्वार में स्पेशल कोविड-19 श्मशान घाट तैयार किया जाएगा । आपको बता दें, कि श्मशान घाट को तैयार करने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है । वही 1 सप्ताह के अंदर यह अस्थायी श्मशान घाट बनकर तैयार हो जाएगा । गौरतलब है कि शमशान घाट का निर्माण नगर निगम की ओर से किया जाएगा ।बता दें, कि बीते बुधवार को हरिद्वार में कोरोना के 913 नए मामले सामने आए थे । जो कि अन्य जिलो के को देखते हुए बहुत अधिक है ।