Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Special Contribution Of Women : नगर पालिका चुनाव में महिलाओ का रहेगा विशेष योगदान : सोनी कुरेशी

Special Contribution Of Women

Special Contribution Of Women

रिर्पोट – ज्योति यादव

Special Contribution Of Women : डोईवाला। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को महिला मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कई महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

Special Contribution Of Women : अनिता अरोड़ा को आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

बैठक में आप महिला मोर्च की अध्यक्ष सोनी कुरेशी ने महिला मोर्चा का विस्तार करते हुए डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नम्बर 1 की रहने वाली वैश्य समाज की सुमन गुप्ता व पंजाबी समाज की अनिता अरोड़ा को आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और उनका स्वागत फूल माला से किया।

Special Contribution Of Women : राजू मौर्य के निर्देशों अनुसार उनके अगुवाई में की जाएगी

महिला मोर्च अध्यक्ष सोनी ने कहा कि जल्द ही नगर महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा पार्टी कार्यालय में डोईवाला विधानसभा प्रभारी राजू मौर्य के निर्देशों अनुसार उनके अगुवाई में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले नगर पालिका चुनाव में महिलाओ का विशेष योगदान रहेगा और अध्यक्ष से लेकर सभासदों को भारी मतों से विजयी दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करेंगे और दिल्ली व पंजाब के किए जा रहे कार्यो का प्रचार प्रसार घर-घर जकर करेंगे।

Special Contribution Of Women : अधिकारियों के समक्ष उठाने का कार्य करेगी

नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पार्टी जल्द डोईवाला की जनता की समस्याओं को शासन प्रसासन तक पहुचाने का कार्य करेगी और जनता की जितनी भी मूल बहुत समस्याए है उन्हें प्रमुखता से अधिकारियों के समक्ष उठाने का कार्य करेगी।

Exit mobile version