Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Special Campaign Launched In Uttarakhand : डाबर कंपनी ने उत्तराखंड में लॉन्च किया विशेष अभियान

Special Campaign Launched In Uttarakhand

Special Campaign Launched In Uttarakhand

Special Campaign Launched In Uttarakhand : शुक्रवार को डाबर इंडिया लिमिटेड के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी में एनवायरनमेंट हेल्थ एंड सेफ्टी के कॉरपोरेट हेड तुषार पटनायक ने बताया कि कंपनी द्वारा उत्तराखंड में प्लास्टिक वेस्ट संग्रहण अभियान की शुरुआत साल 2018 19 में की गई थी और डाबर अब तक राज्य में 1188 मीट्रिक टन से ज्यादा प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा कर चुका है।

Special Campaign Launched In Uttarakhand : रिसाइकल पर काम करने के लिए लोगों को जागरूक किया

इसी के साथ ही अपने इस प्रयास के तहत डाबर छोटे नगरों और गांवों के स्कूली बच्चों के साथ भी काम कर रहा है और उन्होंने बताया कि डाबर भारत की पहली प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल एफएमसीजी कंपनी बनी है। क्योंकि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है इसीलिए इसके खिलाफ एक अभियान चलाने की जरूरत थी और ऐसा किया भी जा रहा है प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के माध्यम से प्लास्टिक के कम इस्तेमाल और उसके रिसाइकल पर काम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Exit mobile version