Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देवभूमि की क्रिकेटर “स्नेहा राणा” को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहीं अहम बाते

Dehradun - Uttarakhand Assembly Speaker Premchand Agarwal has congratulated Sneha on becoming the first woman cricketer of India and fourth in the world to Sneha Rana of Dehradun, who got the title of scoring 4 wickets and more than 50 runs in the debut match of Test cricket. Also wishing him a bright future. The Speaker said that Devbhoomi's cricketer Sneha Rana has strengthened the Indian team by performing all-rounder in the debut match of Test cricket. The Speaker of the Assembly said that Sneha Rana, by showing her strong claim in the Indian team, made the name of the country including the state international. Shri Agrawal said that there is no dearth of talent in the state of Uttarakhand, but there is a need to give them a good platform. The Speaker of the Assembly has also congratulated Sneha Rana on her performance and her parents and family members. Wished that Sneha Rana continues to bring laurels to the country by performing well in cricket like this.

देहरादून – टेस्ट क्रिकेट के डेब्यु मैच में 4 विकेट और 50 से अधिक रन बनाने का ख़िताब पाने वाली देहरादून की स्नेहा राणा को भारत की प्रथम व विश्व की चौथी महिला क्रिकेटर बनने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्नेहा को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवभूमि की क्रिकेटर स्नेहा राणा ने टेस्ट क्रिकेट के डेब्यु मैच में ऑल राउंडर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्नेहा राणा ने भारतीय टीम में अपनी मजबूत दावेदारी दिखाकर प्रदेश सहित देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म देने की जरूरत है।विधानसभा अध्यक्ष ने स्नेहा राणा के प्रदर्शन पर उनके माता-पिता एवं परिवारजनों को भी अपनी बधाई दी है एवं कामना की है कि स्नेहा राणा इसी प्रकार क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करते रहे।

Exit mobile version