Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहीं अहम बातें

Dehradun - During Prime Minister Narendra Modi's address to the nation, Assembly Speaker Premchand Agrawal spoke to the Prime Minister regarding the announcement by the Government of India to provide free vaccine to all citizens above the age of 18 years in every state of the country from June 21. expressed gratitude to. The Speaker said that the Prime Minister, playing the role of the guardian of the country, addressed the citizens of the country for the 9th time in the span of 15 months of the Corona transition period. Aggarwal said that while motivating the countrymen from time to time, the Prime Minister has given patience and courage to fight this war of Corona unitedly. Along with this, he said that from the day of International Yoga Day, all people above the age of 18 years will get free vaccine, while under the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, more than 80 crore countrymen of the country will get free food grains every month till November. Being available, poor and needy people will get great relief in this critical situation.

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के सभी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा राज्यों को मुफ़्त वैक्सीन मुहैया कराए जाने की घोषणा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री  ने देश के अभिभावक की भूमिका निभाते हुए कोरोना संक्रमण काल के 15 माह के अंतराल में 9वीं बार संबोधित करते हुए देश के नागरिकों का कुशल मार्गदर्शन किया है। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा समय-समय पर देशवासियों को प्रेरित करते हुए कोरोना की इस जंग को एकजुट होकर लड़ने के लिए धैर्य एवं साहस प्रदान किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन से 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड से अधिक देशवासियों को हर महीने नवंबर तक तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होने से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इस विकट परिस्थिति में बड़ी राहत मिलेगी।

Exit mobile version