Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला कोतवाली का एसपी क्राइम ने किया अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण।

ज्योति यादव, डोईवाला। आज डोईवाला कोतवाली का देहरादून के एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के साथ तमाम उप निरीक्षक भी मौजूद रहे।

डोईवाला कोतवाली के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम आईपीएस अधिकारी सर्वेश पंवार ने माल खाने, कोतवाली परिसर, फाइल और शिकायत पत्रों का अवलोकन के साथ कोतवाली में रखे असलाह का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर एसपी क्राइम ने कोतवाली के सभी उप निरीक्षकों और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं भी जानी।
मीडिया से बात करते हुए एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने कहा की डोईवाला कोतवाली का यह रूटीन निरीक्षण है जिसमे कोतवाली की व्यवस्थाएं जांची जाती है और पुलिस कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निवारण का प्रयास किया जाता हैं।

 

Exit mobile version