Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज 37 साल के हुए फाफ डुप्लेसिस

South African star batsman Faf du Plessis is celebrating his 37th birthday on Tuesday. He is the first South African and the eighth batsman in the world to score a century in all formats. He achieved this milestone on 11 January 2015 by playing an innings of 119 runs against West Indies. Du Plessis is one of the best batsmen in the current South African team. The ICC has congratulated him on his 37th birthday. Born on July 13, 1984, Faf made his Test debut in the 2012 tour of Australia and scored a century in the first match. He is the fourth South African batsman to score a century on his Test debut.

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस मंगलवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेल कर इस मुकाम को हासिल किया किया था। डुप्लेसिस मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। उनके 37वें जन्मदिन पर आईसीसी ने उन्हें बधाई दी है। 13 जुलाई 1984 को जन्मे फाफ ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक जड़ा था। टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले वे दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज हैं।

Exit mobile version