दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस मंगलवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेल कर इस मुकाम को हासिल किया किया था। डुप्लेसिस मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। उनके 37वें जन्मदिन पर आईसीसी ने उन्हें बधाई दी है। 13 जुलाई 1984 को जन्मे फाफ ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक जड़ा था। टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले वे दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज हैं।