देहरादून – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र की जांच करने के लिए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने पुलिस अधीक्षक पौड़ी को आदेश दिए हैं। बता दें लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें परिक्षेत्रीय आवास पौड़ी गढ़वाल परिसर में स्तिथ पेड़ों में लगे सेब को बंदरों से बचाने के लिए तैनात गार्ड को निर्देशित करते हुए आदेश जारी किया गया है। जबकि इस तरह का कोई भी आदेश पुलिस कार्यालय की तरफ से जारी नहीं किया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए डीआईजी नीरू गर्ग ने पौड़ी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए और पता लगाया जाए कि पत्र किसके द्वारा तैयार किया गया है और इस तरह की भ्रामक खबरें किसके द्वारा फैलाई जा रही है। डीआईजी ने आदेश दिए हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।