Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सोशल मीडिया पर फेक न्यूजं वायरल करने वालो के खिलाफ उप महानिरीक्षक ‘नीरू गर्ग’ ने दिए सख्त निर्देश, पढें पूरी खबर 

Dehradun - DIG Garhwal Neeru Garg has ordered the Superintendent of Police Pauri to investigate the letter going viral on social media. Let us tell you that a letter is going viral on social media for a long time, in which an order has been issued directing the guards deployed to protect the apples from the monkeys located in the trees located in the Pauri Garhwal complex. Whereas no such order has been issued by the police office. Taking cognizance of the matter, DIG Neeru Garg has directed the Pauri Superintendent of Police to investigate the entire matter and find out by whom the letter has been prepared and by whom such misleading news is being spread. The DIG has ordered that the accused should be identified at the earliest and strict action should be taken against them.

देहरादून – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र की जांच करने के लिए डीआईजी गढ़वाल  नीरू गर्ग ने पुलिस अधीक्षक पौड़ी को आदेश दिए हैं। बता दें लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें परिक्षेत्रीय आवास पौड़ी गढ़वाल परिसर में स्तिथ पेड़ों में लगे सेब को बंदरों से बचाने के लिए तैनात गार्ड को निर्देशित करते हुए आदेश जारी किया गया है। जबकि इस तरह का कोई भी आदेश पुलिस कार्यालय की तरफ से जारी नहीं किया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए डीआईजी नीरू गर्ग ने पौड़ी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए और पता लगाया जाए कि पत्र किसके द्वारा तैयार किया गया है और इस तरह की भ्रामक खबरें किसके द्वारा फैलाई जा रही है। डीआईजी ने आदेश दिए हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Exit mobile version