देहरादून : उत्तराखंड में 14 मई को अक्षय तृतीया के मौके चारधाम यात्रा शुरु हो जाएगी । गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए ये यात्रा पहले ही स्थगित कर दी गई थी। आपको बता दें, कि कपाट खुलने को लेकर आज मंगलवार को चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने एसओपी जारी है ।
देवस्थान परिसर में प्रवेश के लिए ये है नियम
- चारो धाम कपाट खुलने के बाद सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।
- प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने के लिए अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से भी जांच की जाएगी
- जिन व्यक्ति विशेष ओं में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा केवल उन्हें ही देवस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी
- सभी प्रवेश करने वाले व्यक्ति विशेष को फेस कवर मांस का प्रयोग करना अनिवार्य होगा
- जूते चप्पलों को अपेक्षित स्थान पर ही रखना आवश्यक होगा
- देवस्थानम परिसर के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा
- देवस्थानम गर्भ ग्रह में केवल राहुल पुजारी और संबंधित को ही प्रवेश की अनुमति होगी
- लाइन में लगने की स्थिति में व्यक्तियों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी रखनी होगी
- बैठने के स्थानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानक अनुसार व्यवस्थित किया जाना आवश्यक होगा
- मूर्तियों घंटियों प्रतिरूप ग्रंथों पुस्तकों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी
- देवस्थान परिसर में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण टीका लगाने आदि की अनुमति नहीं होगी
- भोग आदि वितरण के समय शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा
- देवस्थान के अंदर परिसर की लगातार साफ-सफाई और कीटाणु रहे सैनिटाइजर करना आवश्यक होगा
- देवस्थानम परिसर फर्श की विशेष रुप से समय अंतराल में साफ सफाई करनी होगी
- मंदिर के अंदर एक ही मेट दरी चादर के प्रयोग से पूर्णत बचना होगा