Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जल्द होगी स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती , आदेश जारी

A big news is coming from Dehradun- Uttarakhand where it has been reported that direct recruitment orders have been issued in the state by written examination on the posts of staff nurses in the Department of Medical Health and Family Welfare and Medical Education. According to the information, the direct recruitment examination for the posts of staff nurses will be held on May 28. The order issued by Health Secretary Pankaj Kumar Pandey said that for the successful conduct of the questioned examination to be held on May 28, to ensure the compliance of SOP issued from time to time by the Government of India and the State Government for the prevention of Kovid-19 infection. Trouble to ensure necessary action as per rules. This order has been issued by Health Secretary Pankaj Kumar Pandey.

देहरादून- उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा ये बताया गया है कि प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के पदों पर लिखित परीक्षा द्वारा  सीधी भर्ती के आदेश जारी कर दिए गए है। जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्सों के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा 28 मई को होगी। स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित करते हुए 28 मई को आयोजित होने वाली प्रश्नरत परीक्षा के सफल आयोजन के लिए नियमों के अनुसार यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें । यह आदेश स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा जारी किया गया है।

 

 

Exit mobile version