
ज्योती यादव,डोईवाला। प्रणामी आश्रम प्रेम नगर बाजार में श्री कृष्णा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून की ओर से चल रही श्री भागवत कथा की चौथे दिन कथा व्यास आदित्यानंद महाराज ने कहा कि बेटे भाग्य से होते मगर बेटियां सौभाग्य से होती हैं अर्थात सौ भाग्य जब मिलते हैं, तब जाकर किसी के घर में बेटी जन्म लेती है, इसलिए बेटी के होने पर घर तथा समाज में खुशियां जरूर मनाये,
उन्होंने कहा कि हर मां बाप को चाहिए कि अपने बेटे और बेटी को सभी सुविधाओं के साथ-साथ संस्कार भी दे, क्योंकि बिना संस्कार के व्यक्ति पशु सामान है।उन्होंने कथा के दौरान रुक्मणी के चरित्र चित्रण को सुनाया। ईश्वर की सच्ची भक्ति में ही शक्ति है, इसके बिना हमारा ज्ञान अधूरा है।
कथा श्रवण करने वालों में रमा बाली, मीनू शुक्ला,संगीता अग्रवाल, नीलम गोयल,अनीता गुप्ता, चमेली देवी नीलम कर्णवाल, ममता गोयल मंजू गोयल दीपक बाली, ज्योति गुप्ता के अलावा सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।