सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर वार, पूछा- कहां हैं फ्री वैक्सीन के 35 हजार करोड़ रुपये

कोरोना काल में संक्रमण की दूसरी लहर में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार वे केवल आलोचना के शब्दों तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है। सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में कहा कि देश में सभी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए फ्री वैक्सीन लगे, इसके लिए संसद से 35 हजार करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था। उसके बावजूद आज सभी राज्यों से वैक्सीन के पैसे वसूले जा रहे हैं।
केंद्र के ‘अधिकार-प्राप्त समूह’ और कोविड के लिए बनाई गई राष्ट्रीय टास्क फोर्स द्वारा जो सुझाव दिए गए थे, उनका क्या हुआ। किसी ने उन पर अमल किया है। इनकी तरफ से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की चेतावनी दी गई थी, मगर इसके बावजूद केंद्र सरकार तैयारी नहीं कर सकी।देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जो कहर बरपा रखा है, उसे लेकर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर कई सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा, वैश्विक महामारी के इस दौर में मोदी सरकार फेल चुकी है। देश के स्वास्थ्य ढांचे का जो हाल है, वह सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि इलाज और दवाओं के अभाव में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमित लाखों मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है। लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है। ऑक्सीजन की कमी है। वैक्सीन और दूसरी जीवनरक्षक दवाओं को लेकर मरीज परेशान हो रहे हैं। लोगों को अस्पताल, गाड़ियों और सड़क पर जिंदगी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को संक्रमण से मरते लोगों की फिक्र नहीं है। राज्यों पर तो पहले से ही आर्थिक दबाव है, अब केंद्र सरकार ने उन्हें वैक्सीन भी निशुल्क मुहैया नहीं कराई।