उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

जीवनवाला ग्राम पंचायत के फतेहपुर में सॉग वन की हुई स्थापना, संकल्पतरू फाउंडेशन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक ब्रिज भूषण गैरोला और मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया वृक्षारोपण

ज्योति यादव,डोईवाला। आज ‘विश्व जल दिवस’ के उपलक्ष्य पर संकल्पतरु फाउंडेशन देहरादून द्वारा विकसित किया जा रहा जैव विविध जंगल ‘सौंग वन’ जीवनवाला डोईवाला का उद्घाटन आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह द्वारा व विधायक ब्रिज भूषण गैरोला और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने फतेहपुर में सॉग वन उद्घाटन करते हुए तमाम प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

आपको बता दें कि संकल्पतरु फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है,जो पर्यावरण संरक्षण,भूमि व जल संरक्षण और किसानों के आजीविका संबर्धन के लिए सतत प्रयासरत है। संस्था का उद्देश्य तकनीकी संसाधनों के माध्यम से पृथ्वी का हरित आवरण बढ़ाना है,जिसमें संकल्पतरु संस्था विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से भारत के 26 राज्यों में 50 लाख से अधिक पेड़ लगा चुकी है। यही नहीं रिमोट सेंसिंग,जीआईएस मैपिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी उन्नत तकनीकों के माध्यम से पेड़ों की स्थिति और सही आकड़े संरक्षित रखती है।


कार्यक्रम में पहुंचे भूगर्भ वैज्ञानिक और प्रोफेसर एम. पी. एस. बिष्ट ने जंगल और जल की महत्वा पर अपने विचार रखे और सभी को विश्व जल दिवस’ पर जल संरक्षण की सपथ दिलाई ।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो कि स्वयं पर्यारवण सरंक्षण के लिये काफी सक्रिय रहते हैं,अपने विचार और अनुभव साझा किये और सभी को जल और जंगल बचाने का आह्वान किया।
साथ ही संकल्पतरु फाउंडेशन के संस्थापक अपूर्व भंडारी ने कहा कि ‘गाँव का जंगल गाँव के लिए’ की थीम पर बने इस वन से निरंतर हो रहे भूक्षरण पर नियंत्रण होगा, साथ ही स्थानीय लोगों के आजीविका में भी वृद्धि हो सकेगी। साथ ही संस्था द्वारा किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को सतत जारी रखने का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से में त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, बृजभूषण गैरोला विधायक डोईवाला, सुनील उनियाल माननीय महापौर नगर निगम देहरादून, एम. पी. एस. बिष्ट प्रोफेसर HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय, भगवान सिंह पोखरियाल ब्लॉक प्रमुख विकासखंड डोईवाला, विनोद राणा, कनिष्ठ उपप्रमुख विकासखंड डोईवाला, परमजीत कौर ग्राम प्रधान जीवनवाला ,गुरजीत सामाजिक कार्यकर्ता जीवनवाला,राजेश शाह थानाध्यक्ष डोईवाला, विक्रम नेगी, विनय कंडवाल, ललित पंत, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार, दीवान सिंह रावत, जसविंदर सिंह डाली, चंद्रभान पाल, वैभव पाल, प्रदीप नेगी, संदीप नेगी मनमोहन नौटियाल, मनदीप बजाज, आदि कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आयोजक-संकल्पतरु फाउंडेशन कि तरफ से संस्थापक अपूर्व भंडारी, प्रियंका भंडारी,अलोक भंडारी और संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0