Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

CDS बिपिन रावत से मिले सैनिक कल्याण मंत्री जोशी

Soldier Welfare Minister Joshi met CDS Bipin Rawat

देहरादून: उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत से मुलाकात कर उत्तराखंड में दो इको टास्क फोर्स की स्थापना और देहरादून में सेना के भर्ती कार्यालय की इकाई खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने जनरल रावत को प्रादेशिक सेना दिवस पर बधाई भी दी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत से मुलाकात के दौरान गढ़वाल और कुमाऊ के रेजीमेंटल सेंटर में इको टास्क फोर्स की स्थापना करने का अनुरोध किया। बैठक की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया सीडीएस से काफी सकारात्मक मुलाकात हुई।

पिछली बार हुई मुलाकात में भी उन्होंने सीडीएस से सेना भर्ती कार्यालय की इकाई खोलने का अनुरोध किया था। इस मुलाकात के दौरान भी यही आग्रह किया गया। उन्हें बताया गया कि राज्य के युवाओं का सेना के प्रति विशेष प्रेम है। ऐसे में इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही की जाए। यह सरकारी की प्राथमिकता में भी शामिल है।

Exit mobile version