Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई जाएगी सोलर फेंसिंग….

ज्योती यादव, डोईवाला। विधानसभा के अंतर्गत आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा हेतु रानीपोखरी के नागाघेर से भोगपुर दाबड़ा क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर सोलर फेंसिंग लगवाने और आनंद नगर जागृति विहार से भरतूपुर पुलिया बालावाला और लगभग लंबाई 1500 मी सड़क का डामरीकरण का कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धाबी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन दोनों कार्यों की स्वीकृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दे दी है यह दोनों कार्य विभागीय स्तर पर बहुत जल्द शुरू हो जाएंगे यह कार्य कार्यवाही संस्था ऊर्जा विभाग और लोग निर्माण विभाग की ओर से किया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ-साथ सभी वर्गों का ध्यान रखती है।

सोलर फेंसिंग लगने से आवारा पशु किसानो की फसलों को नुकसान नहीं कर पाएंगे यह सोलर फेंसिंग का करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदायक नहीं है और ना ही इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेतों की तरफ नहीं जाएगा इसके अलावा पशु द्वारा बाढ़ को छूते ही सायरन बजेगा और किसानों को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी।

Exit mobile version