उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

छोटे-छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता  दिवस पर दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

 

ज्योति यादव,डोईवाला।  स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मेल्विन जोंस स्कूल द्वारा धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव। स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर डोईवाला लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपाकर वागड़ी ने समस्त विद्यालय परिवार को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमे बच्चों द्वारा देश की संस्कृति को दर्शाते हुए सभी का मनमोह लिया।

प्रधानाचार्या मोहित कुमार ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव एवं शहीदों के बलिदान को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्या मोहित ने देशभक्ति गीत से आजादी के वीरों की याद दिलाई।

विद्यालय प्रबंधक समिति एवं लायंस क्लब डोईवाला के पदाधिकारी व सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंच का संचालन सोनी कुरेशी मैडम ने किया। स्कूल समिति द्वारा नगर पालिका ईओ उत्तम नेगी, एसआई सचिन रावत, पत्रकार ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना का शॉल उड़कर एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर शुभकामनाएं दीं और सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस एस जौली द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और छात्र छात्राओं को देश भक्ति के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय सचिव एस के शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण, सीएम कोठियाल, लायंस क्लब सचिव एस पी रावत, ए के पाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, शिक्षिका सावित्री, सुमन, सुनीता, भावना आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0