उत्तराखंडक्राइम

दो अलग-अलग जगह से स्मैक तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। प्रदेश में नशा तस्करी के केसों में कई महीनों से लगातार बढ़ोतरी हुई है। ऐसे ही हाल ही में स्मैक तस्करी के दो मामले सामने आए हैं। एक राजधानी दून व दूसरा शिक्षानगरी रुड़की का बताया जा रहा है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून में स्मैक तस्करी कर रही एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तस्करी में पार्लर चलाने वाली आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एक साथ स्मैक की तस्करी कर रहे थे।
एसओ आईएसबीटी विवेक सिंह भंडारी ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक वाहन को रोका गया जिसमें आरोपी महिला और उसका पति मौजूद था। जब वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर से 50.22 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान सरफराज और उसकी पत्नी शबनम के रूप में हुई है। दोनों यूपी के सहारनपुर के निवासी हैं और फिलहाल देहरादून के वन विहार के रहने वाले हैं। शबनम का एक ब्यूटी पार्लर है और दोनों पति-पत्नी एक साल से स्मैक की तस्करी का अवैध धंधा कर रहे हैं। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। दूसरी घटना हरिद्वार के रुड़की से सामने आ रही है जहां पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार की रात को सूचना मिली कि एक आरोपी कलियर मेटाडोर स्टैंड के पास किसी को स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए अंकुर शर्मा समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देख कर आरोपी वहां से डर के भागने लगा पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसको धर दबोचा और उसके कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी की पहचान शौकीन के रूप में हुई है और वह कोतवाली सिविल लाइंस का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी स्मैक की यह खेप उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित के संपर्क में और कितने लोग हैं और वह यह स्मैक की खेप किसे बेचने की फिराक में था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0