Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Slogan Of “Jahan Harda Wahan Hum” : सोशल मीडिया पर “जहां हरदा वहां हम” का स्लोगन कर रहा ट्रेंड

Slogan Of "Jahan Harda Wahan Hum"

Slogan Of "Jahan Harda Wahan Hum"

Slogan Of “Jahan Harda Wahan Hum” : पूर्व सीएम हरीश रावत के उत्तराखंड संगठन और प्रदेश प्रभारी के खिलाफ हल्ला बोला है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थक खुलकर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा एक्टिव और ट्रेंड हरीश रावत हो रहे हैं। उनके समर्थक खुल कर लिख रहे हैं कि, “हरीश रावत के संग हम सब है” “हरदा जहां वहां हम”। सबसे बड़ी बात यह है कि हरीश रावत उत्तराखंड के एकमात्र ऐसे नेता है, जो ना सिर्फ जमीन से जुड़े हैं। बल्कि हरीश रावत की पहचान देश दुनिया में भी है।

Slogan Of “Jahan Harda Wahan Hum” : उत्तराखंड सर्वे में हरीश रावत बेहतरीन पर्सन

यहां तक की उत्तराखंड के चुनावी सर्वे में हरीश रावत मुख्यमंत्री पद पर सबसे बेहतरीन पर्सन उत्तराखंड की जनता में है। कांग्रेस के कई नेता विधायक लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर हरीश रावत के समर्थन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि अगर हरीश रावत ने कोई बड़ा फैसला ले लिया तो कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। ऐसे कई नेता है जो सीधे तौर पर हरीश रावत के प्रभाव में है। ऐसे में हरीश रावत के समर्थक भले ही दबाव बनाने के लिए सोशल मीडिया पर खास एक्टिव हो गए हो। लेकिन कुल मिलाकर चुनाव से पहले कांग्रेस में चल रही रस्साकशी कांग्रेस के लिए ठीक नहीं है।

Exit mobile version