उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

देहरादून में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझी , DNA रिपोर्ट से हुई पहचान

देहरादून : बीती जनवरी को वसंत विहार थाना क्षेत्र के अंबीवाला टी एस्टेट स्थित महेंद्र चौक के पास झाड़ियों में एक मानव कंकाल मिला था। जिसका डीएनए टेस्ट किया गया और डीएनए टेस्ट में खुलासा हो गया है कि वो कंकाल किसका था। आपको बता दें कि कंकाल की डीएनए रिपोर्ट के अनुसार वो कंकाल कैम्पटी निवासी गौरव सेमवाल का था। वहीं इस मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने मृतक के ही दो दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों की गिरफ्तारी की तैयारी है।

2019 का है मामला

इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल 2019 को कैम्पटी निवासी नवीन नौटियाल ने अपने साले की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि उनका साला हरिद्वार का कहकर निकला था लेकिन वो वहां नहीं पहुंचा। जिसके बाद 27 दिसंबर 2019 को थाना कैम्पटी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 27 अक्टूबर को ये मामला प्रेमनगर थाने ट्रांसफर किया गया।

 अंबीवाला टी एस्टेट के पास झाड़ियों में मिला था कंकाल

वहीं बता दें कि 26 जनवरी 2020 को अंबीवाला टी एस्टेट स्थित महेंद्र चौक के पास झाड़ियों में कंकाल मिला था और इस सूचना पर नवीन नौटियाल और उनके परिवार घटनास्थल पर पहुंचे थे। कंकाल के पास विषाक्त की खाली बोतल मिली थी साथ ही कुछ कपड़े और एक बैग में बैंक की पासबुक औऱ मृतक की फोटो मिली थी। पासबुक में खाताधारक का नाम गौरव सेमवाल मालूम हुआ। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गौरव सेमवाल की आखिरी बार बात राजेश डोभाल निवासी सहस्रधारा व नितेश उनियाल निवासी लंडौर मसूरी से हुई थी।

इनसे की गई थी पूछताछ

वहीं प्रेमनगर थाना पुलिस ने दोनों से पूछताछ की थी लेकिन दोनों ने पुलिस को गोल गोल जवाब दिया लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं कंकाल का डीएऩए टेस्ट किया गया तो इसकी पुष्टि हुई कि वो कंकाल गौरव का था। इसके बाद ये जांच वसंत विहार थाने को ट्रांसफर की गई।  शिकायतकर्ता नवीन नौटियाल ने पुलिस को बताया कि राजेश डोभाल और नितेश उनियाल दोनों गौरव के दोस्त थे। आशंका जताई कि दोनों दोस्तों के उकसाने पर गौरव ने विषाक्त खाया औऱ आत्महत्या की।

दोनों का करवाया जा सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट 

इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा औऱ पूछताछ की जाएगी। कहा कि अघर जरूरत पड़ी तो दोनों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया जा सकता है, क्योंकि दोनों से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ के दौरान दोनों ने यह तो माना कि उनकी गौरव से बात हुई थी, लेकिन उसकी मौत के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0