देहरादून – खबर राजधानी देहरादून से हैं जहां आज उत्तराखंड कॉंग्रेस के नए पदाधिकारियों के दफ्तर पहुंचने के दिन जमकर शक्ति प्रदर्शन हुआ। आलम ये रहा कि अंदर नेता एकता पार्टी की मजबूती का ज्ञान दे रहे थे तो बाहर कार्यकर्ता अपने अपने आराध्य नेताओ के नामों को लेकर भिड़ रहे थे । नौभत यहां तक पहुच गई कि पुलिस को कार्यकर्चाओं पर लाठी तक चलानी पड़ी । इसके बावजूद खुलेआम नारेबाजी गुटबाज़ी अनुशासनहीनता चरम पर दिखी ।