Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सिंगापुर स्ट्रेन पर सिसोदिया का बयान, बोले- केजरीवाल को बच्चों की चिंता और केंद्र को सिंगापुर की

here was a strong reaction from Singapore after Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal spoke on Tuesday through a tweet about the threat of the Kovid strain spread in Singapore and the children hovering over it. After which came the clarification from the Foreign Minister of the country that Delhi's CM Kejriwal cannot keep India's favor. After this whole episode, Delhi Deputy CM Manish Sisodia held a press conference today to show favor to the Delhi CM who is facing criticism from all four sides. Manish Sisodia said that, yesterday Kejriwal had said that there is a growing danger to children in Singapore, so we also need to be cautious. This was reported in several news channels as well as the education minister of Singapore also said that the danger is increasing on the children. Sisodia further said that now in this case, today the BJP has done very poor politics on this. Broadly speaking, Kejriwal spoke on the strain in Singapore and the other about children. Today, the reaction of the BJP and the Central Government is clear that Kejriwal is concerned about the children, but the Center and the BJP are concerned about Singapore. Will not worry about the children's vaccine for Singapore. Sisodia said that a strain had also come to London, about which many people had alerted. Scientists and doctors had warned that the whole world needs to remain alert from the London strain. The government did not warn about that strain in London. Due to that strain in London and the negligence of the Government of India, see today what is the condition of the whole country.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से जिस तरह सिंगापुर में फैले कोविड स्ट्रेन और बच्चों पर मंडरा रहे उसके खतरे को लेकर बात की थी उसके बाद सिंगापुर से उसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया आई। जिसके बाद देश के विदेश मंत्री की तरफ से स्पष्टीकरण आया कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल भारत का पक्ष नहीं रख सकते। इस पूरे प्रकरण के बाद चारों तरफ से आलोचना झेल रहे दिल्ली के सीएम का पक्ष रखने के लिए आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, कल केजरीवाल ने कहा था कि सिंगापुर में बच्चों के ऊपर खतरा बढ़ रहा है, इसलिए हमें भी सतर्क रहने की जरूरत है। कई न्यूज चैनल में यह बात आई थी साथ ही सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ने भी यह बयान दिया था कि बच्चों पर खतरा बढ़ रहा है।सिसोदिया आगे बोले कि अब इस मामले में देखें तो आज भाजपा ने इस पर बहुत घटिया राजनीति की है। मोटे तौर पर देखें तो केजरीवाल ने सिंगापुर में जो स्ट्रेन है उस पर बोला और दूसरा बच्चों के बारे में बोला। आज भाजपा की और केंद्र सरकार की जिस तरह की प्रतिक्रिया आई है उससे साफ है कि केजरीवाल को तो बच्चों की चिंता है लेकिन केंद्र और भाजपा को सिंगापुर की चिंता है। बच्चों की वैक्सीन नहीं लाएंगे सिंगापुर की चिंता करेंगे।सिसोदिया ने कहा कि लंदन में भी एक स्ट्रेन आया था जिसके बारे में काफी लोगों ने अलर्ट किया था। वैज्ञानिकों ने और डॉक्टरों ने अलर्ट किया था कि लंदन के स्ट्रेन से पूरी दुनिया को अलर्ट रहने की जरूरत है। लंदन में आए उस स्ट्रेन को लेकर सरकार नहीं चेती। लंदन में आए उस स्ट्रेन और भारत सरकार की लापरवाही के कारण आज देखिए पूरे देश की क्या हालत है।

 

 

Exit mobile version