Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सिसोदिया का भाजपा पर हमला, बोले अपने देश में लोगों को मरता छोड़ विदेशों को वैक्सीन दे रही थी केन्द्र सरकार

he Delhi government has rejected the BJP's allegations in which they had talked about buying only 5.5 lakh vaccines of the Delhi government. Deputy Chief Minister Manish Sisodia said that the BJP is completely lying. Through digital press conference, Sisodia showed two papers saying that these documents prove the BJP to be false. Sisodia hit back at the BJP and said that the BJP should see that when people were dying of corona in the country, the central government has given vaccine to foreign countries leaving people dead in their country. The center sent 6.5 million vaccines abroad. Today, the BJP falsely alleged that the Delhi government has ordered to buy only 5.5 lakh vaccines. This allegation of BJP is completely baseless and false. Sisodia said that I have the paper to prove the BJP's lies. He said that in the month of April, the Indian government had decided that the two companies could sell the vaccine to the states. After the central government decided that it was decided that 1.34 crore vaccines are needed for people between 18-44 years of age in Delhi. When the order was given, a letter came from the Center to the Delhi government that Delhi would be able to get 92 thousand 840 cocaine and 2.67 lakh kovishield only. He said that it is clear that we had ordered 1.34 crore vaccines. It is also clear that the central government will decide how much vaccine the company will give to the states. These companies will not decide. The center is selling the vaccine abroad by cutting the vaccine sought by the states. 6.5 crore vaccines have been sold to Bangladesh, Afghanistan and Arab countries. If it had been in our country, millions of lives could have been saved. He said that the central government of BJP is interested in getting foreigners vaccinated. Sisodia said that BJP should not spread false propaganda in this bad crisis of the country. More about this source textSource text required for additional translation information

दिल्ली सरकार ने भाजपा के उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के सिर्फ 5.5 लाख वैक्सीन खरीदने की बात कही थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से झूठ बोल रही है। डिजिटल प्रेस कांफ्रेस के जरिए सिसोदिया ने दो कागज दिखाते हुए बताया कि भाजपा जो आरोप लगा रही है ये दस्तावेज उसे झूठे साबित करते है। सिसोदिया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को यह देखना चाहिए की जब देश में लोग कोरोना से मर रहे थे उस समय केंद्र सरकार अपने देश में लोगों को मरता छोड़कर विदेशों को वैक्सीन दी है। केंद्र ने 6.5 करोड़ वैक्सीन विदेशों में भेज दी। आज बीजेपी ने झूठा आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने तो सि्रफ 5.5 लाख वैक्सीन खरीदने का आदेश दिया है। भाजपा का यह आरोप पूरी तरह निराधार और झूठा है।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के झूठ को साबित करने के लिए कागज मेरे पास है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के महीने में भारत सरकार ने तय किया था कि दोनों कंपनियां राज्यों को वैक्सीन बेच सकती है। केंद्र सरकार के यह तय करने के बाद यह तय हो गया कि दिल्ली में 18-44 साल के बीच वालों के लिए 1.34 करोड़ वैक्सीन की जरूरत है। इसका ऑर्डर दिया गया तो केंद्र की तरफ से दिल्ली सरकार को पत्र आया कि दिल्ली को 92 हजार 840 कोवैक्सीन और 2.67 लाख कोविशील्ड ही मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि इससे साप है कि हमने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया था। इससे यह भी साफ हो रहा है कि केंद्र सरकार तय करेगा कि कंपनी राज्यों को कितनी वैक्सीन देगी। यह कंपनियां तय नहीं करेगी। राज्यों द्वारा मांगी जा रही वैक्सीन को काटकर केंद्र उसे विदेशों में बेच रही है। बांगलादेश, अफगानिस्तान और अरब देशों को 6.5 करोड़ वैक्सीन बेची गईहै। अगर यह हमारे देश में लगती तो लाखों जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की दिलचस्पी इस बात पर है कि विदेशियों को वैक्सीन मिल जाएं। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा देश के इस बुरे संकट में झूठे प्रॉपेगंडा न फैलाएं।

 

Exit mobile version