उत्तराखंड

Shuttering Plates Stolen : शटरिंग की प्लेटें चोरी में 7 चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Shuttering Plates Stolen : डोईवाला। अनूप कुमार सोलंकी निवासी भानियावाला ने शनिवार को डोईवाला कोतवाली आकर एक लिखित तहरीर दी। जिसमे उन्होंने कहा कि गणपति गार्डन के सामने मेरा नहर बनाने का काम चल रहा था जिसमें मेरी लोहे की शटरिंग लगी थी जो की बीते ब्रस्पतिवार को अज्ञात चोरों द्वारा मेरी निर्माण कार्य में लगी लोहे की शटरिंग की प्लेटें चोरी कर ली। जिसमें तुरंत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम गठित की।

Shuttering Plates Stolen : सीसीटीव कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया

पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीव कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सभी मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, साथ ही पुराने चोरों से भी पूछताछ की गई। जांच में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि केशवपुरी की रहने वाली कुछ महिलाओं द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा साहिल नाम का एक व्यक्ति भी उनके साथ शामिल है जो चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ लेजाने की फिराक में था।

Shuttering Plates Stolen : पुलिस द्वारा माधुरी छेत्र में चेकिंग शुरू

पुलिस द्वारा माधुरी छेत्र में चेकिंग शुरू की गई तथा तुरंत कार्रवाई करते  माजरी तिराहा से 7 चोरों (1 पुरुष 6 महिला) को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गई शटरिंग सहित गिरफ्तार किया गया। जिसमें साहिल पुत्र हनीफ निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला, इंदु वाइफ ऑफ शिव चंद साहनी केशवपुरी बस्ती, अनीता पत्नी किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, भीमा देवी पत्नी नंदू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, मंजू पत्नी राकेश निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, किसनी पत्नी रामशरण निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, रानी पत्नी बबलू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला को गिरफ्तार किया। जिसमे  लोहे की शटरिंग सात प्लेटें, एक टाटा ऐस (छोटा हाथी) की बरामदगी हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0