Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी में ” शुद्धि एक अभियान”कार्यक्रम का आयोजन

ज्योती यादव, रानीपोखरी। राष्ट्रीय जन चेतना संस्थान द्वारा “शुद्धि एक अभियान “(एक युद्ध नशे के विरुद्ध) अभियान के अंतर्गत स्वर्गीय राजेंद्र शाह राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी मे वर्तमान समय मे समाज मे फैल रहे नशे के दुष्परिणाम के विषय मे जानकारी दी, व संस्थान के अध्यक्ष विक्रम सिंह भंडारी द्वारा नशे के दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम छात्रों को बताए गए और छात्र छात्राओं से अपील की आप साथ साथ समाज मे आपने भी इस अभियान को आगे बढ़ाना है, उन्होने छात्रों से अपील की नशे से दूर रहकर देश के निर्माण मे पूर्ण सहयोग करे।

संस्थान के सदस्य मनोज शर्मा ने भी अपने व्यक्तव में छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि की कैसे और क्यों छात्र नशे में पडते हैं और किस प्रकार इससे बचा जा सकता है।। मनोज शर्मा ने छात्रों से अपील की मजबूत राष्ट्र निर्माण एवं विश्व गुरु बनने के लिए नशे से बचना आवश्यक है।  संस्थान के सदस्य जीवन चौहान ने भी अपने व्यक्तव्य में कहा कि यह अभियान केवल एक दिन मात्र का नहीं अपितु यह निरन्तर चलने वाला महाअभियान है और इस अभियान में हम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने का कार्य करेगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एच एस गुसाईं , विक्रम भण्डारी क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान,मनोज शर्मा,धनंजय सिंह पुंडीर (भारतीय वायुसेना में कार्यरत) एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version