ज्योति यादव, डोईवाला । श्री राधे कृष्णा आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून के तत्वाधान में बद्रीश कॉलोनी प्रेम नगर बाजार मे 10 दिनों तक चलने वाली श्री राम कथा ज्ञान अमृत का ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।
कलश यात्रा में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुई, पारंपरिक पीले वस्त्र में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चलती नजर आई, कलश यात्रा कथा स्थल बद्रीश कॉलोनी प्रेम नगर बाजार से प्रारंभ होते हुए चांदमारी रोड,शिव मंदिर प्रेम नगर बाजार से वापस कथा स्थल पर समापन हुई ।
कथा व्यास आदित्यानंद महाराज श्रद्धालुओं को पहले दिन की कथा श्रावण कराते हुए शिव शक्ति प्रसंग का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि भगवान ना तो परीक्षा से ना ही समीक्षा से मिलते हैं उनका दर्शन तो प्रतीक्षा से होता है उसे अंत को पाने के लिए अनंत धैर्य की जरूरत है।
कथा श्रवण करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी,रश्मि देवरानी, चमेली देवी,लता गुसाई, पूजा लोधी, नीलम गोयल, संगीता अग्रवाल, सुनीता सैनी,विमला कपरवान, कुसुम चौहान,गीता देवी, श्रेष्ठा, कल्पना पुन्न,मनीषा देवी उर्मिला देवी,मंजू गोयल, सरोजिनी रावत हेमा रावत,ममता गोयल,नीलम काला, बसंती देवी बेलवाल, रेखा गुप्ता, लच्छीराम लोधी, केशव दत्त बेलवाल,रवि गोयल, जगदंबा काला,अवतार सिंह सैनी, आत्माराम देवरानी, राजेंद्र सिंह रावत,हरिश्चंद्र पुन्न आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।