नौकरी अपडेटस

शिक्षकों के 5807 पदों पर भर्ती , चार जून से करें आवेदन शुरु

शिक्षा निदेशालय के अधीन स्कूलों में पंजाबी-उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत समेत अन्य भाषा विषयों के शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत डीएसएसएसबी ने भाषा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 5807 पदों को भरने के लिए गुरुवार को विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में भर्ती के लिए चार जून से आवेदन किया जा सकेगा।

तीन जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन

डीएसएसएसबी इन पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। इसके तहत अभ्यर्थी चार जून से तीन जुलाई तक www.dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएसएसएसबी ने स्पष्ट किया है कि इसके अलाव अन्य किसी भी प्लेटफार्म से प्राप्त आवेदन निरस्त समझे जाएंगे।

सबसे अधिक संस्कृत टीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

डीएसएसएसबी की तरफ से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में सबसे अधिक संस्कृत टीजीटी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत डीएसएसएसबी ने संस्कृत टीजीटी महिला के लिए 1159 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। टीजीटी संस्कृत पुरुष के लिए 866 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद टीजीटी अंग्रेजी पुरुष 1029 पद, टीजीटी अंग्रेजी महिला 961, टीजीटी उर्दू पुरुष 346, टीजीटी उर्दू महिला 571, टीजीटी पंजाबी पुरुष 382, टीजीटी पंजाबी महिला 492 और टीजीटी बंगाली महिला एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0