Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पीएम नरेंद्र मोदी से शरद पवार की खास मूलाकात , पढ़े पूरी खबर

National Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar met Prime Minister Narendra Modi in Delhi on Saturday (July 17). After this, a period of speculation started in the political corridors. Let us tell you that many meanings of this meeting are being extracted before the monsoon session. Significantly, two days ago, Union Minister Piyush Goyal had met Sharad Pawar at his house. After this, on July 16, Sharad Pawar met Union Defense Minister Rajnath Singh.

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार (17 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया। बता दें कि मानसून सत्र से पहले इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे।

Exit mobile version